एकादशी पर रामलला को कराया गया फलाहार

एकादशी पर रामलला को कराया गया फलाहार

अयोध्या (यूपी)। रामगरी अयोध्या में स्थित भगवान रामलला को बालक रूप में मानकर राम जन्मभूमि परिसर में पुजारी सेवा करते हैं। रामलला को गर्मी से बचाने के लिए एसी का उपयोग किया जा रहा है, तो ठंडी चीजों को भोजन में भी शामिल कराया गया है। आज एकादशी का मौका है ऐसे में रामलला को फलाहार का भोग लगेगा। यूं तो रामलला को दिन भर में तीन बार भोग लगाया जाता है, पहला बाल भोग सुबह श्रृंगार के बाद रामलला के पट जब आम भक्तों के लिए खुलते हैं उससे पहले उन्हें बाल भोग कराया जाता है। दोपहर में राजभोग के बाद पट बंद होते हैं। जो दोपहर में 2 बजे खुलते हैं और फिर रात्रि में संध्या भोग लगाया जाता है। बाल भोग में रामलला को पेड़ा और पंचमेवा का भोग लगाया गया तो वही दोपहर में रामलला को पकौड़ी हलवा दही और मौसमी फल आम का भोग समर्पित किया गया। एकादशी के मौके पर भगवान शाम को भी फलहार ही करेंगे। उन्हें शाम को सिंघाड़े के आटे का हलवा फलारी सब्जी और मिष्ठान फल का भोग लगाया जाएगा। एकादशी के मौके पर पूरा दिन भगवान को फलाहार का ही भोग अर्पित किया जाएगा। रामलला के प्रधान पुजारी कहते हैं कि भगवान को फलाहार बहुत पसंद है और एकादशी तिथि सभी तिथियों में सबसे उच्च है। इस दिन फलाहार कर भगवान विष्णु की आराधना करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ