अच्छी बारिश के लिए 11 कुंतल चूरमा का प्रसाद

अच्छी बारिश के लिए 11 कुंतल चूरमा का प्रसाद 

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में हर साल अच्छी बारिश और देश में खुशहाली की कामना को लेकर मेनारिया समाज की ओर से इंद्रदेव को प्रसन्न किया जाता है। इसके लिए समाज की ओर से पानेरियों की मादड़ी में 26 जून को महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें गेहूं के आटे की बाटी का चूरमा बनाया जाता है। आयोजन में शामिल होने वाले कार्यकर्ता पहले मिलकर बाटी बनाते हैं। फिर उन बाटियों से 11 क्विंटल चूरमा बनाया जाता है। मेनारिया समाज की ओर से पानेरियों की मादड़ी में होली चैक में इस महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेनारिया समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चूरमा तैयार करने के बाद पहले गांव में स्थित चारभुजा मंदिर में भगवान को भोग लगाया जाता है। इस दौरान समाज की महिलाएं मंगल गीत गाकर इंद्रदेव से अच्छी बारिश की मनोकामना के साथ ही देश की खुशहाली की कामना करती हैं। चारभुजा मंदिर में प्रभु को भोग लगाने के बाद बड़ी संख्या में समाज के लोग वहां पहुंचते हैं और महाप्रसादी लेते हैं। मेनारिया समाज की ओर से यह आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। मेनारिया समाज के बुजुर्गों के अनुसार करीब ढाई सौ वर्ष से इस तरह के महाप्रसादी का आयोजन किया रहा है। इसमें समाज के सैकड़ों परिवारों के हजारों लोग एकत्र होते हैं। आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जाती हैं। सबसे बड़ा काम आटे की बाटियों को खीरों पर सेंकना और फिर उसका चूरमा बनाना होता है। इसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं और आपसी सहयोग से चूरमा तैयार किया जाता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ