सीबीआई ने कार्तिचिदंबरम के करीबी को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने कार्तिचिदंबरम के करीबी को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुत्र व सांसद कार्ति पी चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस भास्कररमण को चीनी कंपनी को वीजा जारी करने की सुविधा प्रदान करने के लिए रिश्वत लेने के मामलों में गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि भास्कररमण को चल रहे मामले में सहयोग नहीं करने पर चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने कार्ति पी चिदंबरम से जुड़े देश भर में विभिन्न स्थानों पर और कार्ति के पिता पी चिदंबरम के आवास पर पुराने मामले में छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों ने कहा, “यह आरोप लगाया गया था कि कार्ति चिदंबरम ने पैसे लेकर वीजा हासिल करने में चीनी नागरिकों का पक्ष लिया।” सीबीआई सूत्रों ने दावा किया कि इन चीनी नागरिकों ने पंजाब के मानसा में एक प्रोजेक्ट के लिए वीजा लिया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ