खेलो मास्टर्स इंडिया गेम्स में अंजू की स्वर्णिम हेट्रिक

खेलो मास्टर्स इंडिया गेम्स में अंजू की स्वर्णिम हेट्रिक

जितेन्द्र कुमार सिन्हा,
त्यागराज स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में 30 अप्रैल से 03 मई तक आयोजित खेलो मास्टर्स इंडिया गेम्स में पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत अंजू कुमारी ने व्यक्तिगत स्पृधा में स्वर्ण पदक की हेट्रिक पूरी करते हुए कुल चार स्वर्ण पदक जीता। कोच रितेश कुमार ने बताया कि अंजू ने 100मीटर, 200मीटर, ट्रिपल जम्प तथा 4×100 मीटर रिले मे स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने बताया कि अंजू कुमारी को करोना काल तथा धुटने की चोट के कारण तैयारी करने में काफी कठिनाईयाँ आई परन्तु विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और स्वर्ण पदकों की हेट्रिक पूरी की। अंजू फिलहाल दानापुर रेल मंडल के पटना में उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं ।
अंजू के इस उपलब्धियों को लेकर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ढेर सारी बधाई के साथ शुभकामनाएं दिया है। वहीं मंडल के विभिन्न रेलवे संगठनों के नेताओं ने भी बधाई दिया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ