ब्रिटेन के वित्त मंत्री पत्नी की सम्पत्ति को लेकर घिरे
लंदन। ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक को पत्नी अक्षता मूर्ति की कर स्थिति को लेकर घेरा जा रहा है। हालांकि अब कर को लेकर लगाए आरोपों पर इनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा है कि अक्षता मूर्ति ने अपनी सभी यूके आय पर करों का भुगतान हमेशा किया है और इसे जारी रखेंगी। बता दें कि अक्षता मूर्ति आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। इनके पास कंपनी का लगभग 0.93 फीसद हिस्सा है। अक्षता मूर्ति के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है। वे ब्रिटेन में भारतीय व्यापार से लाभांश पर कर का भुगतान करने के दायरे में नहीं आती हैंरॉयटर्स के अनुसार मूर्ति के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के नागरिक के रूप में, मूर्ति को ब्रिटिश कानून के तहत ब्रिटेन के कर उद्देश्यों के लिए गैर-अधिवासी माना जाता था। क्योंकि भारत अपने नागरिकों को एक साथ दूसरे देश की नागरिकता रखने की अनुमति नहीं देता है। इस बयान में आगे कहा गया कि लेकिन वे ब्रिटेन में उनकी सभी यूके आय पर कर का भुगतान करती हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com