भारत को लड़ाकू विमान बनाने में मदद देगा ब्रिटेन
लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बीच होने वाली महत्वपूर्ण मीटिंग से पहले, यूके ने कहा है कि वह भारत को लड़ाकू विमान बनाने के लिए आवश्यक तकनीक प्रदान करेगा। ब्रिटेन का ये ऑफर ऐसे समय आया है जब मोदी सरकार रक्षा क्षेत्र में भी मेक इन इंडिया पर फोकस कर रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यूके, युद्ध जीतने वाले लड़ाकू विमानों के बारे में अपना ज्ञान और तकनीक भारत के साथ साझा करने को तैयार है। ब्रिटेन के इस ऑफर को रूस पर भारत की निर्भरता कम करने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। बता दें कि भारत अपनी रक्षा जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा मॉस्को से पूरा करता है। यूके के बयान में आगे कहा गया है कि हिंद महासागर में खतरों की पहचान करने और उनसे निपटने के लिए भारत की तकनीकी संबंधी जरूरतों में भी लंदन मदद करेगा। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में चीन की उपस्थिति पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गई है। इसके मद्देनजर यूके ने पिछले साल कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को हिंद महासागर में तैनात किया था, जो इंडो-पैसिफिक को लेकर उसकी बदलती रणनीति को दर्शाता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com