भारतका परिचय मत पुछो..
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र'अणु'
----------------------------------------
भारतका परिचय मत पुछो-
ये भुमि नहीं भवानी है।।
जिसकी गौरव गाथा अनंत-
कहती सभ्यता पुरानी है।।
ये भुमि नहीं भवानी है।।
शस्यश्यामला जिसकी धरती,
कलकल करती प्यारी नदियाँ,
नव-नव रुप जहाँ प्रकृति कि-
औ अनुपम कथा कहानी है।।
ये भुमि नहीं भवानी है।।
गिरीराज हिमालय खडा अटल,
पावन गंगा बहती कलकल,
पीकर हो जाता है पूर्ण स्वस्थ-
चाहे जैसा कोई हो निर्बल,
कहते हैं सब अमृत उसको-
जबकि दिखता वो पानी है।।
ये भुमि नहीं भवानी है।।
देवत्व जहाँ पर करे वास,
देता अधरों पर मंद हास,
मस्ती मे जीते लोग जहाँ-
भुलकर सारा गम खटास,
है भाव-भरा सारा जीवन-
न तनिक कोई परेशानी है।।
ये भूमि नहीं भवानी है।।
चरणों को सागर धोता है,
तप तन श्रम-जल खोता है,
हो जाती प्रज्ञा बहुत बडी-
जो खुदको यहाँ डूबोता है,
इस सा'धन कुछ और नहीं-
कहती दादी औ नानी है।।
ये भूमि नहीं भवानी है।।
सभ्यता रही है बहुत बडी,
मानवता के हित सदा खडी,
इसका वैभव इसकी बुद्धि-
सबकी आंखों में गडी पडी
सिंह शावक से खेला करते-
जिनके बच्चे अभिमानी है।।
ये भुमि नहीं भवानी है।।
है देश ये वीर बलवानों का,
त्यागी बडभागी जवानों का,
जो देता अरिको प्रत्युत्तर-
बनता अमर बलिदानी है।।
ये भूमि नहीं भवानी है।।
आओ इसका कर लें वंदन,
मिट्टी को समझ पावन चंदन,
हम हैं विश्व शांति के अग्रदूत-
हरनेको आये सबका क्रंदन,
ये कैसी है मस्त हवा देखो-
जिसकी न कहीं कोई सानी है।।
ये भुमी नहीं भवानी है।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)804402.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com