ज्ञान कुंज एकेडमी में अंबेडकर की जयंती सामाजिक समानता एवं ज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई ।
• अमृत महोत्सव और संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विगत दिनों हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
• भारतीय संविधान की महत्ता पर विद्यालय के प्रबंधक ने प्रकाश डाला।
वेद प्रकाश तिवारी, ब्यूरो देवरिया । देवरिया जिले के भाटपार रानी उपनगर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान , 'ज्ञान कुंज एकेडमी' में संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समानता एवं ज्ञान दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व में हुए कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव तथा संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र प्रियांशु भारती, प्रभात दीक्षित, आरोही सिंह, परी सिंह, समीक्षा वर्मा, ऋद्धि यादव, वर्तिका पाण्डेय, नव्या वर्मा, अंजली वर्मा, जयश वर्मा, रूपम दीक्षित, अंकुश मद्धेशिया, अंकिता मद्धेशिया, संस्कृति, अभिनव पाण्डेय, सुमन तिवारी, आदित्य शर्मा, समीर अंसारी, श्रद्धा तिवारी, दिव्या चौरसिया, राशिद अली, अदिति वर्मा, दीपिका सिंह, सौम्या वर्मा, आराध्या वर्मा को प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह ने मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक श्री सिंह ने भारतीय समाज में संविधान की महत्ता को विस्तारपूर्वक समझाया तथा बताया कि आज हम संविधान के बदौलत ही समाज में सुरक्षित हैं तथा सम्मान से जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में संस्था के प्रधानाचार्य श्री धनंजय पाण्डेय ने कहा कि डॉ अम्बेडकर व्यक्ति से ज्यादा विचार है उनके विचार आज भी प्रासंगिक है उन्होंने गरीबी से उठकर अपने मेहनत और लगन के बल पर ऊंचा मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अभिषेक रजक, प्रत्युष वर्मा, हरिओम, सद्दाम अंसारी, इम्तियाज़ अहमद, अमृता, अंकिता पाण्डेय, कुशुम यादव, ऋतु मौर्य, इशरत, गीतांजलि, सिम्पी, अलका सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com