हेलिकाप्टर से पीएम सचिवालय जाते थे इमरान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान के कारनामे एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। पहले विदेशों से मिले तोहफों को बेचने का मामला सामने आया, अब इमरान खान पर हुए खर्च को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने खुलासा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हेलीकॉप्टर के जरिए उनके बानी गाला स्थित घर से पीएम सचिवालय पहुंचाने पर राष्ट्रीय खजाने को तीन साल आठ महीने में 55 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। समा टीवी के मुताबिक, सत्ता में रहते हुए खान लगभग हर दिन अपने दफ्तर जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे। पैसा हेलीकॉप्टर में खपत होने वाले ईंधन पर खर्च किया जाता था। सत्ता में आने के कुछ समय बाद ही खान को उस समय आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जब उन्होंने रोजाना आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करना शुरू किया था। हालांकि, इमरान खान के मंत्रिमंडल में सूचना मंत्री रहे फवाद चैधरी ने उस समय दावा किया था कि इसकी लागत 55 रुपये प्रति किलोमीटर होगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com