3 मई 2022 को पटना में निकलेगा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा

3 मई 2022 को पटना में निकलेगा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा

पटना के शास्त्री नगर स्थित मनसा पूर्ण हनुमान मंदिर में आगामी 3 मई 2022 को भगवान परशुराम की जन्मोत्सव शोभा यात्रा का आयोजन करने पर चर्चा हुई सभी आए हुए गणमान्य के द्वारा अपनी-अपनी बात रखी गई और शोभा यात्रा को भव्य बनाने की व्यापक चर्चा हुई सब लोगों के सर्वसम्मति से यह तय किया कि यह शोभायात्रा 3 मई को पंच शिव मंदिर कंकड़बाग से दिन के 10:00 बजे से गाजे-बाजे भजन कीर्तन करते हुए चिरैयाटांड़ पुल होते हुए पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, डाक बंगला चौराहा से होकर तारामंडल के पास भगवान परशुराम की आरती पूजन का कार्यक्रम होगा । और शोभा यात्रा की भव्य समाप्ति एवं परशुराम वंशजों का स्वागत समारोह विद्यापति भवन पशुपति वेद विद्यालय तारामंडल रोड पटना होना तय हुआ है।
बैठक का संचालन विष्णु दत्त पाठक, एवं अध्यक्षता विंध्याचल पाठक, एवं राघवेंद्र तिवारी ने किया। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया किउक्त शोभायात्रा निकालने हेतु एक भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा समिति का गठन किया जाएगा जिसमें बिहार और देश के सभी प्रतिष्ठित ब्राह्मण संगठनों से दो दो व्यक्ति नामित होकर आएंगे. और शोभायात्रा किसी खास संगठन के बैनर तले ना होकर बिहार और भारत के सभी सक्रिय ब्राह्मण संगठनों के परस्पर सहयोग और युवा ब्राह्मणों के नेतृत्व में होगा। तत्काल प्रभाव से शोभा यात्रा कोर कमेटी गठित की गई और कोर कमेटी के माध्यम से ही शोभा यात्रा की संपूर्ण रूपरेखा तय की गई।
बैठक में बिहार के कई सक्रिय परशुराम ब्राह्मण संगठनों से बात किया गया जिनमें परशुराम सेवा संघ, परशुराम सेवा संस्थान, ब्राह्मण महासभा, चाणक्य विकास मोर्चा , पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान, बहुभाषीय ब्रह्माण महासंघ, युवा सर्व जन जागृति सभा , चाणक्य सेना, परशुराम सेना इत्यादि कई संगठनों के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्षों से बात करके उनकी भी सहमति इस कार्यक्रम के लिए ली गई.सभी ने एक स्वर से एक साथ इस भव्य शोभायात्रा की तैयारी हेतु सहमति भरी और सभी ब्राह्मण संगठनों के मार्गदर्शन में भव्य भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा निकालना तय हुआ उक्त बैठक में राघवेंद्र तिवारी जी, सागर उपाध्याय जी, आनंद मिश्रा जी, आशुतोष मिश्रा जी, अभिषेक पति तिवारी जी, विकास मिश्रा, जी बजरंग दल के राहुल गौतम जी, जितेंद्र मिश्रा जी, एवं अंगद तिवारी जी इत्यादि कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ