मढ़ौरा नारायण पब्लिक स्कूल में मनाया गया 22 वा स्थापना

मढ़ौरा नारायण पब्लिक स्कूल में मनाया गया 22 वा स्थापना

मढ़ौरा स्थित नारायण पब्लिक स्कूल का 22 वा स्थापना दिवस धुम धाम से मना l स्थापना दिवस पर पुर्व प्रधानाध्यापक रविशंकर लाल ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा के भी माप दंड बदल गए है जिसके अनुसार छात्राओं को ढलना होगा l पत्रकार विक्रम राज ने कहा कि आज जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिद्वता बढ़ी है उससे माता पिता को सबक लेकर अपने बच्चों को वैज्ञानिक तरीके से पढ़ना चाहिए ताहि बच्चे बड़े होकर परिवार तथा समाज को संभाल सके l शिक्षा समाज सुधार के साथ रोजगार मुख भी होनी चाहिए l स्थापना दिवस पर जहा भाव नृत्य ने लोगो का मन मोहा वही सरस्वती वंदना ने माहौल को भक्ति म य कर दिया l छोटी बची कनिका पानी रे पानी नृत्य पर सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया l कार्यक्रम की संचालन सोनू सर ने किया जबकि मंच सज्जा मधु मिस बिंदु तिवारी नेहा ने संभाला l इस अवसर पर छात्र छात्राओं के माता पिता द्वारा वर्तमान में शिक्षा में सुधार विषय पर चर्चा की गई जिसमे लालबाबु गिरी डॉ राजेश कुमार डॉ कर्ण सिंह चित्रमनी कुमार शिक्षक रमेश सिंह वहाबाब आलम ने इस पर विस्तृत चर्चा किया lआगत अतिथियों का स्वागत व्यवस्थापक राकेश कुमार सिंह ने किया l
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ