Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वाणिज्य.कर विभाग ने फ़र्ज़ी खरीद में शामिल राज्य के अन्य 23 ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुनः करोड़ों के फर्ज़ीवाड़े का खुलासा किया

वाणिज्य.कर विभाग ने फ़र्ज़ी खरीद में शामिल राज्य के अन्य 23 ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुनः करोड़ों के फर्ज़ीवाड़े का खुलासा किया

वाणिज्य कर विभागए बिहार ने मंगलवार को फिर से राज्य के कई अन्य ठेकेदारों द्वारा किये गए फर्ज़ीवाड़े का पर्दाफाश किया। विभाग ने अस्तित्वहीन फर्म के सिंडिकेट में शामिल 23 और ठेकेदारों का निरीक्षण किया जो फ़र्ज़ी खरीद के आधार पर करोड़ों के राजस्व की अपवंचना में संलिप्त थे। ऐसे खुलासे से यह प्रतीत होता है कि कई ठेकेदारों के द्वारा बड़े पैमाने पर फ़र्ज़ी बिल के आधार पर कर की चोरी की जा रही है।
विभाग की आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर गठित 23 दलों के द्वारा दिनांक 15.02.2022 को गया में 04ए भागलपुर में 01ए दरभंगा में 03ए आरा में 01ए बिहारशरीफ में 01ए पूर्णया में 04ए सारण में 02 तथा तिरहुत में 07 निबंधित ऐसे बड़े ठेकेदारों का निरीक्षण किया गया जिनके द्वारा करोड़ों की बोगस खरीद दर्शायी गयी थी। इन 23 फर्मों के द्वारा करीब रू०40.5 करोड़ की फ़र्ज़ी खरीद मालों के वास्तविक आपूर्ति तथा खरीद के भुगतान के बिना की गयी है। मंगलवार को जांच के क्रम में कुल 05 फर्मों द्वारा करए शास्ति एवं ब्याज करीब रू०78 लाख का तत्काल भुगतान भी कर दिया गया।
आयुक्त सह सचिव ने बताया कि इस सिंडिकेट में शामिल ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की वजह से इन 23 में से एक ठेकेदार ने निरीक्षण के पूर्व ही रू०20 लाख का स्वयं भुगतान भी कर दिया था। विभाग इस प्रकार के कर अपवंचकों पर पैनी नज़र रखी हुई है तथा विभाग द्वारा ऐसे अन्य मामलों में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ