प्राथमिक चिकित्सा के नियम गुण व फर्स्ट एड में क्या-क्या कार्य करने चाहिए बता रहें है आई जी आईएम्एस
प्राथमिक चिकित्सा के नियम गुण व फर्स्ट एड में क्या-क्या कार्य करने चाहिए पटना के आई जी आई एम एस के प्रोफेसर डॉ संजीव के द्वारा एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिग का प्रशिक्षण दिया गया। आई जी आई एम एस के प्रोफेसर डॉ संजीव ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा के नियम गुण व फर्स्ट एड में क्या-क्या कार्य करने चाहिए व सीपीआर की विधि डमी के माध्यम के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जैसे सांप व मधुमक्खी के काटने, जहरीली दवा खा लेने, बिजली के संपर्क में आने, डूबते व्यक्ति को कैसे बचाना है, होम नर्सिंग के कार्य के बारे में बताया गया। एक होम नर्स ने घर पर मरीज का किस प्रकार ध्यान रखना चाहिए उसकी सफाई के बारे में बेडशीट चेंज करने के बारे में बताया गया। होम नर्स सही उपचार करे तो रोगी जल्द ठीक होता है, क्योंकि रोगी को सही समय पर सही दवाई देने से उसकी जान बच सकती है और वह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। हमारे बच्चों को अगर उचित जानकारी दी जाये ताकि किसी घायल व्यक्ति को बचाया जा सके। डा. बिभा ने बताया कि इस शिविर का मकसद प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जागरूक करना है। दुर्घटना होने के बाद प्राथमिकचिकित्सा की जानकारी न होने से लोगों को जान गंवाना पड़ता है। डॉ संजीव ने बताया की कई बार जानकारी के आभाव में दुर्घटना में व्यक्ति की जान चली जाती है , अगर लोग प्रशिक्षित रहें तो दुर्घटना में होनेवाले मौतों को कम जरुर किया जा सकता है| इसी कड़ी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि काम करते वक्त यदि किसी कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना होती है, उससे मौके पर किस तरीके से निपटा जाए, इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना से यदि हमें बचना है तो हमें सभी तरह के सुरक्षा मानकों को अपनाना होगा। इसके बाद संजीव एवं डॉ.बिभा ने बताया कि किसी भी दुर्घटना के होने पर सबसे पहले दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की नब्ज की जांच करनी चाहिए और उसकी सांस चल रही है या नहीं ये भी जांचना चाहिए। यदि कर्मचारी आग या करंट से झुलस गया है, तो सबसे पहले बिजली की सप्लाई बंद होनी चाहिए और घायल व्यक्ति को दुर्घटना वाले स्थान से दूर ले जाएं। उन्होंने कहा कि करंट लगने के बाद घायल को पानी न पिलाएं। इससे उसकी जान बचने की संभावना बढ़ जाती है जबकि अधिकतर मामलो में घायल को पानी पीला दिया जाता है जिससे घायल की जान जाने की संभावना बढ़ जाती है। पत्रिका के सम्पादक डॉ राकेश दत्त मिश्र ने आई जी आई एम् एस के टीम का आभार जताया। इस मौके पर पत्रिका परिवार के सदस्य उपसम्पादक सुबोध कुमार, पटना ब्यूरो सुबोध सिंह राठौड़ , पियूष रंजन, विवेकानन्द पाण्डेय, अनुपमा नन्द पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, उमेश कुमार, चन्दन कुमार, बिनोद सिंह, पप्पू कुमार, अमरेन्द्र सिंह और कन्हैया तिवारी आदि मौजूद रहें । दिव्य रश्मि ! धर्म, राष्ट्रवाद , राजनीति , समाज एवं आर्थिक जगत की खबरों का चैनल है | जनता की आवाज़ बनने के उदेश्य से हमारे सभी साथी कार्य करते है अत: हमारे इस मुहीम में आप के साथ की आवश्यकता है |हमारे खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करना न भूले और बेल आइकॉन को अवश्य दबाए | खबर पसंद आने पर👉 हमारे "चैनल" को Subscribe, वीडियो को Like 👍 & Share↪ , जरुर करें चैनल को सब्सक्राइब करें खबर को शेयर जरूर करें Facebook : https://ift.tt/3dbFiJU Twitter https://twitter.com/DivyaRashmi8 instagram : https://ift.tt/35ARrp0 visit website : https://ift.tt/3d6mwRK
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=uNdK4R5BhJ0
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com