इजराइल ने सीरिया के बंदरगाह पर की सर्जिकल स्ट्राइक
यरूशलम। इजराइल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं। सीरिया की सेना ने इसकी जानकारी दी है। उसने बताया कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है। सीरिया के सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि बंदरगाह पर उस स्थान पर मिसाइलें गिरीं जहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे, हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई। अधिकारी ने इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी।
लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है। ये एक ऐसा बंदरगाह है, जहां पर युद्धग्रस्त मुल्क के लिए जरूरी सामान पहुंचता है। सीरिया के सरकारी टीवी पर बताया गया कि बंदरगाह पर पांच बार धमाकों की आवाज आई, कंटेनर जहां रखे थे उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को उस ओर भेजा गया। इस बारे में इजराइल की सेना की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इजरायल ने सीरिया की सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों पर सैकड़ों बार एयरस्ट्राइक की है, लेकिन बहुत ही कम बार इसे स्वीकार किया है। इजराइल द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में इससे पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क के मुख्य एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया गया है। हालांकि, इजराइल ने इस बात को स्वीकार किया है कि इसका टारगेट हमेशा से ईरान समर्थित मिलिशिया होते हैं। इसमें लेबनान का हिज्बुल्ला समूह शामिल है, जिसने सीरिया में अपने लड़ाकों को तैनात किया हुआ है।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com