भारत के वीर सिपाही
सरहद के सजग जवान
मातृभूमि पे जां लुटाते
सदा रखें देश की शान
गोला बारूद भाषा पढ़ते
देशप्रेम में रहते मतवाले
अटल सदा सीमा पर रहते
सरहद के वो रखवाले
विषदन्तो को तोड़ अरि के
रण में कौशल दिखलाते
सीना ताने सीमा पर जो
तूफानों से भिड़ जाते
भुजदंडो को उखाड़ फेंक
बैरी के छक्के छुड़ा देते
नैन दिखाने वाले अरि को
वो नाकों चने चबा देते
बाधाओं से भिड़ने वाले
सैलाबों में गोते लगाते हैं
देशप्रेम रग रग भर वीर
शत्रु पर भारी हो जाते हैं
जय हिंद का नारा गाते
वंदे मातरम गान जहां
जन्मभूमि पर मर मिटने का
जज्बा और बलिदान वहां
रग रग में रक्त मचलता
रणभूमि के उन राही में
वतन प्रेम की भरी भावना
भारत के वीर सिपाही में
भारत मां के श्री चरणों में
जो शीश अर्पण करते हैं
अमर सपूत भारत मां के
जोश सभी में भरते हैं
रमाकांत सोनी नवलगढ़
जिला झुंझुनू राजस्थानहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com