बंगरा बाजार में बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि
बंगरा बाजार, भाटपार रानी (देवरिया) से हमारे संवाददाता वेद प्रकाश तिवारी की खास खबर हेलीकॉप्टर क्रैश में असामयिक मृत्यु के शिकार हुए सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और साथ में सैन्य अधिकारियों समेत 13 लोगों को बंगरा बाजार के चौराहे पर एक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई । इस कैंडल मार्च में बंगरा बाजार के चिकित्सक, साहित्यकार, पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी, राजेश कुमार सिंह ,अनिल सिंह बघेल ,अरविंद कुमार सिंह, दुर्गा गुप्ता ,वीरेंद्र वर्मा, नितिन कुमार, डॉक्टर सरोजीत कुमार जोगिंदर सिंह, धनंजय कुमार गुप्ता, श्याम कुमार समेत बाजार के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया । बंगरा बाजार के चौराहे पर स्थित शहीद भागवत भगत की प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रगान के साथ सभी सैन्य कर्मियों के सम्मान में दो मिनट का शोक भी रखा गया। अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित करने वाले जनरल बिपिन रावत के अदम्य साहस और पराक्रम को याद करते हुए उनके सम्मान में कुछ वक्ताओं ने उनकी कृति को याद किया ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com