वियतनाम हाइड्रोकार्बन ब्लॉक में निवेश करेगी एस्सार: प्रशांत रुइया

वियतनाम हाइड्रोकार्बन ब्लॉक में निवेश करेगी एस्सार: प्रशांत रुइया

एस्सार ग्रुप अपनी अन्वेषण इकाई-एस्सार एक्सप्लोरेशन ऐंड प्रोडक्शन (ईईपीएल) और साझेदार एंटे नाजियोनेल इड्रोकार्बुरी (ईएनआई) के जरिये सेंट्रल वियतनाम के तट के नजदीक स्थित हाइड्रोकार्बन ब्लॉक 114 में अब तक 30 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुकी है। ईएनआई 50 प्रतिशत की शेयर धारिता के साथ इस ब्लॉक की परिचालक है। समूह ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि यह ब्लॉक दक्षिण पूर्व एशिया में दो दशकों की सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन खोज है और इसमें लगभग दो अरब बैरल तेल तथा गैस संसाधन हैं। समूह ने कहा कि ब्लॉक 114 का विकास वियतनाम के ऊर्जा हितों के लिए महत्त्वपूर्ण है, जबकि इस ब्लॉक से गैस और कंडेनसेट का वाणिज्यिक उत्पादन मध्य क्षेत्र के लिए महत्त्वपूर्ण रणनीतिक लाभ रहेगा। विज्ञप्ति में एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया के हवाले से कहा गया है कि एस्सार ब्लॉक 114 के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे यह वियतनाम की अर्थव्यवस्था में तेल और गैस के लिए महत्त्वपूर्ण संसाधन बन जाता है। हमें इस बात का विश्वास है कि यह ब्लॉक भविष्य में वियतनाम को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भर बनने के लिए दमदार प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ