Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दीए जलाएं

दीए जलाएं

sanjay
       --:भारतका एक ब्राह्मण.
        संजय कुमार मिश्र"अणु"
----------------------------------------
अमा निशा
बढ रहा है।
दीप का तेज
बढ रहा है।।
      घना अंधकार में
      दीपक का प्रकाश।
      बिखेर रहा है देखो
      कैसे मधुर हास।।
घोर अंधकार में-
असंख्य दीए जलाओ।
अंधकार को जीत-
ज्योतिर्मय बन जाओ।।
      जब अंदर बाहर हो अंधकार-
      मनाओ ज्योति  ये पर्व।
      कभी हार मत मानना तुम-
      जीतो अंधकार का गर्व।।
ये मिट्टी के दीए
घी और कपास।
फिर थोडी चिंगारी
बिखेर रहा प्रकाश।।
आओ मिलकर अंधकार मिटाएं।।
अमा निशा में घी के दीए जलाएं।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ