सच ही बोलेंगे
हम अभी तक मौन थे
अब भेद खोलेंगे
सच कहेंगे सच लिखेंगे
सच ही बोलेंगे
धर्म आडम्बर
हमें कमजोर करते हैं
जब छले जाते
तभी हम शोर करते हैं
बेंचकर घोड़े
नहीं अब और सोयेंगे
मान्यताओं का यहाँ पर
क्षरण होता है
घुटन के वातावरण का
वरण होता है
और कब तक आस में
विष आप घोलेंगे
हो रहे हैं आश्रमों में
भी घिनौने पाप
कौन बैठेगा भला
यह देखकर चुपचाप
जो न कह पाये अधर
वह शब्द बोलेंगे
आस्था की अलगनी पर
स्वप्न टॉगे हैं
ढोंगियों से जोड़ कर
वरदान मॉगे हैं
और कब तक ढाक वाले
पात डोलेंगे
दूर तक छाया अंधेरा
है घना कोहरा
आड़ में धर्मान्धता की
राज़ है गहरा
राज़ खुल जायेगा सब
यदि साथ हो लेंगे
हम अभी तक मौंन थे
अब भेद खोलेंगे
सच कहेंगे सच लिखेंगे
सच ही बोलेंगे
*
~जयराम जय
पर्णिका-बी ,11/1कृष्णविहार आवास विकास
कल्यणपुर कानपुर 208017 (उ.प्र.)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com