Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

फरार आतंकवादी जाकिर नाईक को नहीं; तो अध्यात्मप्रसार करनेवाली सनातन संस्था को संकट माननेवाली ‘फेसबुक’ हिन्दुद्वेषी है ! - सनातन संस्था

फरार आतंकवादी जाकिर नाईक को नहीं; तो अध्यात्मप्रसार करनेवाली सनातन संस्था को संकट 
माननेवाली ‘फेसबुक’ हिन्दुद्वेषी है ! - सनातन संस्था
हाल ही में अमेरिका में ‘डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व कॉन्फ्रेन्स’ द्वार हिन्दू धर्म के विरोध में दुष्प्रचार और हिन्दुत्व को आतंकवाद से जोडने का प्रयास किया गया । इससे दिखाई देता है कि अमेरिका में बढते हिन्दुत्व के प्रभाव को विरोध करने के लिए षड्यंत्र चालू है ।  इसके परिणामस्वरूप हिन्दू धर्म का प्रचार करनेवाली सनातन संस्था जैसी आध्यात्मिक संस्था को ‘संकट’ घोषित करने का प्रयास ‘फेसबुक’ जैसे सामाजिक माध्यम ने किया है । वास्तव में भारत द्वारा जिहादी आतंकवादी और संकटजनक (खतरनाकघोषित डॉझाकीर नाईक के ‘फेसबुक’ पर 50 से अधिक अकाऊंट हैजो दिन-रात प्रचार कर रहे हैंपरंतु वे ‘फेसबुक’ को संकट नहीं लगते । इससे ‘फेसबुक’ की हिन्दूविरोधी भूमिका स्पष्ट होती हैऐसा सनातन संस्था के प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस ने कहा ।

       विगत सप्ताह में ही ‘फेसबुक’ के पूर्व डेटा वैज्ञानिक फ्रान्सिस होगेन ने अमेरिका की संसद में कथन (गवाहीदी कि ‘फेसबुक छोटे बच्चों और लोकतंत्र के लिए संकट (खतराहै ।’ इससे पूर्व भी ‘फेसबुक’ पर नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी ‘लीक’ करने और नागरिकों की जासूसी करने के आरोपों हेतु ‘फेसबुक’ के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग को अमेरिकी संसद में खडा कर उनसे स्पष्टीकरण मांगे गए । लोकशाही के लिए संकट ‘फेसबुक’ जैसी कंपनियों की गोपनीय सूची में किन का नाम हैइसमें सनातन की तिलमात्र भी रूचि नहीं है । हम ‘फेसबुक’ को चुनौती देते है कि वह सनातन संस्था की एक भी पोस्ट जो आपत्तिजनक अथवा समाजविघातक हैवह दिखाएं । सनातन संस्था भारतीय संविधान और कानून का पालन कर धर्मप्रसार करनेवाली एक आध्यात्मिक संस्था है । सनातन पर प्रतिबंध लगाने की विरोधकों की मांग पर ‘ऐसा कोई भी  प्रस्ताव नहीं’ऐसा खुलासा भारत सरकार ने अनेक बार किया है ।

       अमेरिका में सुनियोजित पद्धति से हिन्दुत्व के विरोध में प्रचार करने का षड्यंत्र चालू है । वर्ष २०१४ के लगभग आठ वर्ष पहले जब माननीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री थेतब उन्हें अमेरिका में आने से प्रतिबंधित किया गया था । वर्ष २०१८ मेें ‘सीआइए’ नामक अमेरिकी गुप्तचर संस्था की सूची में बजरंग दल और विश्‍व हिन्दू परिषद को ‘मिलीटेंट’ धार्मिक संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया । अब ‘फेसबुक’ की सूची में सनातन संस्था का नाम होनायह सनातन संस्था हिन्दू धर्म का प्रभावी प्रचार कर रही हैयही सिद्ध करता है । भारत में आतंकवादी कार्यवाहियों में सहभागी होने के आरोपवाली पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइऔर उससे संलग्न ४२ संगठन ‘फेसबुक’ को संकट नहीं लगतेपरंतु तेलंगाना के भाजपा विधायक श्रीराजासिंह ठाकुरहिन्दुत्व का खुला समर्थन करनेवाला ‘सुदर्शन चैनल’ और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्यरत हिन्दू जनजागृति समिति का ‘फेसबुक’ अकाऊंट संकटदायक (खतरालगता हैयह अत्यंत निंदनीय और भेदभाव हैऐसा भी श्रीचेतन राजहंस ने कहा ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ