Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

प्रणय स्वीकार

प्रणय स्वीकार

sanjay
         ---:भारतका एक ब्राह्मण.
           संजय कुमार मिश्र"अणु"
---------------------------------------------------
बैठकर निश्चिंत मानव,
है उतरता कल्पना में।
क्यों होता आबद्ध मन-
कुछ और की संभावना में।।
       मादक नयन को देखकर,
        होता है क्यों मन विह्वल।
        बढता बहुत अनुराग तब,
        और वह बनती है चंचल।।
केश का विन्यास नव-नव,
और अधर की लालिमा।
अंत:करण को खोल देती,
बंकिम नयन की भंगिमा।।
         बढ रही कामना रोज-रोज,
         मन अनायास होता कामी।
        कहने में कुछ संकोच नहीं,
        कि बना ले मुझको अनुगामी।।
हूँ अनुगामी मैं एक तेरा,
करना मेरे उपर उपकार।
और-और की चाह नहीं-
कर लो मेरा प्रणय स्वीकार।।
------------------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ