ओढ कर
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र"अणु"
-------------------------------
अपनी जरुरत भर,
तुम रखते हो वास्ता।
और फिर उलट कर-
बदल लेते हो रास्ता।।
मैं शुरु से देख रहा हूँ,
ये तेरा स्वार्थी चलन।
बाहर से स्वागत और-
अंदर-अंदर जलन।।
तुम बडी माहिर हो,
अपना काम निकाल में।
और रहते हो पीठ पीछे-
बस पगडी उछालने में।।
एक दिन खुल हीं जायेगा,
ये सब तेरा काला भेद।
छुपाने से भला छुपा है-
कभी किसीका मतभेद।।
सबको समझ आ रहा है,
तेरी मतलब वाली चाल।
तुम कब तक छुपे रहोगे-
ओढ कर बाघ का खाल।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com