तहसील सभागार में मनाई गई लालबहादुर शास्त्री की जयंती
वेद प्रकाश तिवारी, भाटपार रानी, देवरिया ।
दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के बावजूद बड़े उत्साह से भाटपार रानी तहसील सभागार में लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । दोनों महान विभूतियों केे व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । तहसील सभागार में इस अवसर पर एक कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार अश्वनी कुमार ,नायब तहसीलदार करण सिंह , सुलह अधिकारी चंद्रचूड़ तिवारी व सीओ चकबंदी राम अवध यादव आदि ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया । अपने उद्बोधन में सुलह अधिकारी चंद्रचूर तिवारी ने कहा कि आज परम सौभाग्य का दिन है कि हम सभी दो महान विभूतियों का जन्म दिवस एक ही दिन मना रहे हैं । आज ही के दिन पुतलीबाई ने एक ऐसे पुत्र को जन्म दिया जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से प्रसिद्ध हुए । सुलह अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए गए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस दौरान उप जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई की देश को स्वच्छ और साफ रखने के लिए सबसे पहले अपने कार्यालय से ही स्वच्छता का शुभारंभ किया जाए । इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी , अधिवक्तागण ,लेखपाल व राजस्व निरीक्षक आदि ने भी अपने विचार रखे ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com