पढ़ सको तो कुछ पढ़ लो
यह जीवन एक खुली किताब,
पढ़ सको तो कुछ पढ़ लो,
पढ़कर कुछ अनमोल किताबें,
अपना यह जीवन गढ़ लो।
पढ़ सको तो...।
किताबें बहुत कुछ बोलती हैं,
कई युगों का राज खोलती हैं ,
अध्ययन कर कुछ किताबों को,
सफलता की सीढियाँ चढ़ लो।
पढ़ सको तो...।
किताबें देती अच्छे संस्कार,
यह देती सबको सद्विचार,
पढ़कर कुछ किताबें तुम,
जीवन में आगे बढ़ लो।
पढ़ सको तो...।
पढ़ लो गीता,रामायण,पुराण,
इसमें बसते अपने जीवन,प्राण,
बिखरने नहीं देना इसके पन्ने,
अच्छी तरह इसे मढ़ लो।
पढ़ सको तो...।
-------000------
अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com