वाणिज्य.कर विभाग द्वारा पटाखा के व्यवसाईयों के विरूद्ध कड़ी कारवाई
वाणिज्य.कर विभाग के द्वारा दिनांक 01.10.2021 को राज्य स्तर पर पटाखा के कारोबारियों के विरूद्ध छापेमारी की गयी। विभागीय सूत्रों द्वारा बताया गया कि डाटा एनालिटिक्स के आधार पर व्यवसायियों को चिन्हित करते हुए आयुक्त.सह.सचिव महोदया के निदेश पर राज्य के विभिन्न जिलों यथा पटना में 02ए मुजफ्फरपुर में 02ए भागलपुर में 02 गया में 03 समस्तीपुर में 03 मुंगेर में 01 बक्सर में 01 आरा में 01 गोपालगंज में 01 एवं सिवान में 01 इस प्रकार कुल 17 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनेक प्रतिष्ठानों में घोर अनियमितता पायी गयी।
आयुक्त.सह.सचिव के द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों में घोर अनियमित्ता पायी गयी। अनेक प्रतिष्ठानों द्वारा निरीक्षण के दौरान पाये गये माल के संबंध में लेखा पुस्त प्रस्तुत नहीं किये गये फलतरू विहित कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारण कुल रू॰ 13.54 के unaccounted
goods को जब्त किया गया। वहीं एक प्रतिष्ठान में रू॰ 95 लाख मूल्य का बिक्री तथा खरीद छुपाने का मामला प्रकाश में आया। कुछ मामलों में unaccounted
godown का पता चला जबकि एक प्रतिष्ठान पर निरीक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी नहीं हो पायी। इस प्रतिष्ठान पर शनिवार को कार्रवाई जारी रही।
आयुक्त.सह.सचिव द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा ऐसे प्रक्षेत्र जिनमें कर अपवंचना की संभावना अधिक होती हैए पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी के तहत् पटाखा कारोबारियों को चिन्हित करते हुए निरीक्षण की कार्रवाई की गयी है। निरीक्षण के क्रम में पायी गयी अनियमितताओं के विरूद्ध विधिनुसार पेनाल्टी अधिरोपित की जायेगी।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com