Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मेरा बिहार

मेरा बिहार

      ---:भारतका एक ब्राह्मण.
         संजय कुमार मिश्र"अणु"
मेरा बिहार,
रखता है प्रतिभा पर-
अपना अधिकार एकाधिकार।।
यहां के कुछ लोग,
अपने राजनैतिक स्वार्थ में-
बना दिया पीछडा और बीमार।।
साधनहीन समाज में पल,
और बना रहा है स्वर्णिम कल-
प्रतिभा नहीं रहने देती है लाचार।।
देश की सर्वोच्च संस्था ने माना,
है बिहार ज्ञान-विज्ञान का खजाना-
बिहारी है सब पर भारी इस बार।।
भरी पडी है प्रज्ञा और मेधा,
जबकि यहाँ नहीं है कुछ सुविधा-
देने वाला समाज और सरकार।।
आदि काल से मेरा बिहार,
करते रहा है ज्ञान का प्रसार-
अदम्य जिजीविषा से जीत अंधकार।।
देखने में लगता है बेवकूफ गवांर,
पर होता है तेज और होशियार-
कुछ ऐसा कहता सुनता है संसार।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ