मेरा बिहार
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र"अणु"
मेरा बिहार,
रखता है प्रतिभा पर-
अपना अधिकार एकाधिकार।।
यहां के कुछ लोग,
अपने राजनैतिक स्वार्थ में-
बना दिया पीछडा और बीमार।।
साधनहीन समाज में पल,
और बना रहा है स्वर्णिम कल-
प्रतिभा नहीं रहने देती है लाचार।।
देश की सर्वोच्च संस्था ने माना,
है बिहार ज्ञान-विज्ञान का खजाना-
बिहारी है सब पर भारी इस बार।।
भरी पडी है प्रज्ञा और मेधा,
जबकि यहाँ नहीं है कुछ सुविधा-
देने वाला समाज और सरकार।।
आदि काल से मेरा बिहार,
करते रहा है ज्ञान का प्रसार-
अदम्य जिजीविषा से जीत अंधकार।।
देखने में लगता है बेवकूफ गवांर,
पर होता है तेज और होशियार-
कुछ ऐसा कहता सुनता है संसार।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com