घर-घर दीप जलाना है
उषा श्रीवास्तव 'किरण '
आज अयोध्या में खुशियाली
हिल-मिल के खुशी मनाना है,
सिया राम जी का बना सिंघासन
घर-घर दीप जलाना है ।
इतनें दिनों तक तम्बू में
राम-लला जी बैठे हैं,
हम अपने भगवान के लिए
सिंघासन बनाबाये हैं ।
सिया-राम जी का बना सिंघासन
घर-घर दीप,,,,,,,,,,,,,,,
सावन बडा सुहावन मौसम
भगवान को अपने झुलाना है,
चांदी का झूला बनबाये
रेशम डोर की डोर लगाना है ।
आज अयोध्या में खुशियाली
हिल-मिल के खुशी मनाना है,
सिया-राम जी का बना सिंघासन
घर-घर दीप जलाना है ।
मुजफ्फरपुर, बिहार ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com