Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तनिक भी नहीं है

तनिक भी नहीं है

        ---:भारतका एक ब्राह्मण.
          संजय कुमार मिश्र "अणु"
अरे!नराधम-
तनिक भी नहीं है-
तुमको लाज-शरम।।
बेकार की बातों में,
उलझे रहते हो तुम-
बेकार पाल भरम।।
उल्टी-सीधी कहते हो,
कभी अपनी तरफ देखा है-
कि कैसा है करम।।
पालकर नफरत,
करते रहते हो शिकायत-
सबसे गरमागरम।।
बेचकर खुद का जमीर,
लगे बांचने सबका तकदीर-
ये कौन सा है धरम।।
सबने तुम्हें नकारा,
भरी महफिल में दुत्कारा-
कहकर अरे!जा बेशरम।।
फिर भी नहीं है लाज,
बने फिर रहे हो स्वयंभू सरताज-
तुमसे अच्छा जो जन्मा हरम।।
तुम्हारी मानसिकता है ओछी,
जो बघारते हो अपनी शेखी-
"मिश्र अणु" मिटायेगा तेरा भरम।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)804402.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ