Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तालिबान : भारत के सामने नई चुनौतियां !’ विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद

‘तालिबान : भारत के सामने नई चुनौतियां !’ विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद

पाकिस्तान कर सकता है तालिबानियों का कश्मीर में उपयोग;भारतीय सेना सटीक प्रत्युत्तर देने में सक्षम ! - ब्रिगेडियर हेमंत महाजन
                 

         अफगानिस्तान में कराए गए सत्ता परिवर्तन के पीछे पाकिस्तान का प्रमुख हाथ है । वहां लडनेवाले 50-60 हजार तालिबानी आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के 30-40 हजार सैनिक और सेनाधिकारी हैं । वे तालिबान का नेतृत्व कर रहे हैं । बलवान अमेरिकासाथ ही लाख अफगानिस्तानी सेना तालिबान के सामने से पीछे हटने के कारण उनकी हिम्मत बढ गई है । इसलिए भविष्य में पाकिस्तान तालिबानियों का उपयोग कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए कर सकता है । इससे पहले ‘ऑपरेशन जिब्राल्टर’ और अन्य युद्धों के समय पाकिस्तान ने पठानपख्तून के 15-20 हजार कट्टर आतंकवादियों की टोलियों की सहायता से भारत पर आक्रमण किया था । तब भारतीय सैनिकों ने हजारों आतंकवादियों को मारकर उन्हें भागने पर विवश कर दिया था । भारत के सैनिकहवाई लडाई करनेवाले अमेरिकी सैनिक और शस्त्र नीचे रखनेवाले अफगानिस्तानी सैनिकों के समान नहीं हैं । भारत के सैनिक मैदान में उतरकर सटीक प्रत्युतर देते हैंइसलिए यदि कश्मीर में तालिबानियों ने आक्रमण किया तो उसे सटीक प्रत्युत्तर दिया जाएगाऐसा स्पष्ट प्रतिपादन सेना के 18 शौर्य पुरस्कार प्राप्त  (सेवानिवृत्तब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘तालिबान भारत के सामने नई चुनौतियां !’ इस ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद में वे बोल रहे थे । यह कार्यक्रम 13 हजार लोगों ने देखा ।

         संवाद को संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्कसाथ ही  मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर ने अप्रत्यक्ष रूप से तालिबान का समर्थन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बदनामी की है । वास्तव में यह लोकतंत्र और सेक्युलरिजम की हार है ।  अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों के अमानवीय अत्याचार देखकर भी ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ चुप है ।  कश्मीर से साडेचार लाख हिन्दुआें को खदेडने पर भी वह चुप ही था । आज भारत में अनेक स्थानों पर मिनी पाकिस्तान निर्माण हुए हैं । प्रतिदिन हिन्दुआें का पलायन हो रहा है । ऐसे समय में तालिबान के कारण भारत के समक्ष निर्माण हुए संकटों का सभी हिन्दुआें को एकत्रित होकर सामना करना चाहिए । हमें छत्रपति शिवाजी महाराजजी की युद्धनीति का उपयोग कर हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु संघर्ष करना होगा ।

          भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय महासचिव श्रीअनिल धीर ने कहा कि फ्रान्स और इजराइल द्वारा मुसलमानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए पूर्ण विश्‍व के मुसलमान  हिंसक निषेध मोर्चे निकालते हैंपरंतु अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों द्वारा मुसलमानों को निर्दयता से मारे जाने पर भी ये लोग चुप क्यों है यह इस्लामी देश और संगठनों की दोहरी भूमिका हैढोंग है । आज तालिबान की स्थिति पर पाक और चीन प्रसन्न हैंपरंतु कल उन्हें समस्या अवश्य होगी ।

 
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ