शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण का द्योतक
जहानाबाद । शिक्षा सभी के लिए बढ़ने और सफलता प्राप्त करने का मूल्यवान संपत्ति है । संबिधान शिक्षा केन्द्र कल्पा जहानाबाद द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित केंद्र के छात्राओं और छात्रों को टॉफी एवं कॉपी वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि आत्मविश्वास विकसित तथा व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त साधन शिक्षा है । शिक्षा हमारा जीवन है हमें जीना सिखाती है। जीवन में सकारात्मक विचार लाकर नकारात्मक विचारों को शिक्षा हटाती है। शरीर और आत्मा में अधिक से अधिक सौन्दर्य और सम्भावित सम्पूर्ण का विकास सम्पन्न करने में ही शिक्षा का महत्त्व है ।देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का महत्व अधिक देखा गया है।पिछड़े क्षेत्रों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भविष्य में समान शिक्षा के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा से अवगत करना आवश्यक है। इस अवसर पर संबिधान शिक्षा केन्द्र कल्पा के संस्थापक सह निदेशक रामलखन चौधरी ने कहा कि विपन्न बच्चों एवं बच्चियों को समुचित शिक्षा के लिये कल्पा में केंद्र एक माह से प्रारंभ कर 70 बच्चों को निशुल्क समुचित शिक्षा प्रारम्भ किया गया है । संबिधान शिक्षा केन्द्र से शिक्षा से वंचित बच्चे लाभान्वित हो रहे है । केंद्र के छात्रों में काजल कुमारी , गीता कुमारी , रिंटू कुमारी ने शिक्षा गीत गायन प्रस्तुति की । केंद्र के शिक्षक राजकुमार , धर्मेंद्र कुमार आदि ने संबिधान शिक्षा केन्द्र के उददेश्यों पर प्रकाश डाला ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com