--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र "अणु"
गाय और गदही
है दोनों चौपाया।
एक कहलाई मां
दुसरी न भाया।।
दोनों जनती बच्चा
और दोनों देती दूध।
एक है परम पवित्र
दुसरी बनी अशुद्ध।।
दोनों में समता हैं,
खान और पान में।
फिर क्यों अंतर है,
दोनों के सम्मान में।।
यदि तुम जानते हो,
कुछ हमें भी बताओ।
नहीं तो चुपचाप रहो,
बेकार मुंह मत लगाओ।।
एक सेवा लेती है।
दूसरी सेवा देती।।
गाय की महिमा सब ने गाई।
आखिर गदही में है कौन बुराई।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)804402.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com