काश मेरी भी एक बहन होती
काश मेरी भी एक बहन होती !
[ एक अभागा ]
" जो हरपल मेरे साथ रहती
मेरी खुशी में वो मुस्कराती
मेरे गम में मेरा साथ देती
रक्षाबंधन पर राखी के साथ प्यार देती
काश मेरी भी एक बहन होती। "
" जो मेरे उदास होने पर मुझे समझाती
मेरे गलती करने पर मुझे डाट भी देती
कभी पापा की मार से बचा देती
तो कभी माँ की डांट में बीच मे आ जाती
काश मेरी भी एक बहन होती। "
" जो मेरे पर्स से चुपके से पैसे निकाल लेती
मेरे जरूरत पर मेरी मदद भी कर देती
अपने जन्मदिन पर मुझसे महंगा गिफ्ट लेती
दिवाली पर मेरी भी चॉकलेट खा जाती
काश मेरी भी एक बहन होती। "
" जो छोटी छोटी बातों पर मुझसे लड़ती
कभी वो मुझसे गुस्सा होती
कभी मेरे गुस्सा होने पर मुझे वो प्यार से मनाती
मुझे बहुत सारा प्यार करती
काश मेरी भी एक बहन होती। "
( संजय कुमार झा )
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com