मंडल कमीशन राजनीतिक पाखंड है समानता परिषद

मंडल कमीशन राजनीतिक पाखंड है समानता परिषद 

आरक्षण विरोधी आंदोलन की स्थानीय सामाजिक संगठन समानता परिषद  (रजि)NGO ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मंडल कमीशन के सिफारिश को पूर्व प्रधानमंत्री स्व: विश्वनाथ प्रताप सिंह ने अपने निजी महत्वाकांक्षा के कारण लागू किया था किसी भी ब्यक्ति  अथवा समाज के जीवन स्तर सुधारने का  आधार  आरक्षण नहीं बल्कि संरक्षण की ब्यवस्था होनी चाहिए किन्तु सत्ता के लालच में वर्षों से दबे मंडल कमीशन को लागू करके स्व:श्री सिंह ने सवर्णो के साथ अन्याय किया है ।

समानता परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इतिहास साक्षी है कि संस्कार धानी जबलपुर के सवर्णो ने सदैव न्याय का साथ दिया है और आगे भी देंगे परिषद ने कहा कि जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने SC/ST एक्ट में एक गाइड लाइन की ब्यवस्था दी तो हमने ह्रदय से स्वागत किया किन्तु जब केन्द्र सरकार ने अध्यादेश लाने की घोषणा की तो हमने संस्कार धानी के गौरव पंडित श्री अमित खंम्परिया के नेत्रृत्व में पहली बार देश में सवर्णो का सफलता पूर्वक भारत बंद भी कराया  अनेकों बार धरना प्रदर्शन कर जेल की यात्रा भी किए जिसका परिणाम किसी से छिपा नहीं है  देश के प्रमुख हिन्दी भाषी राज्यों में केन्द्र सरकार के SC/ST एक्ट पर लाए गए अध्यादेश का असर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया और सत्ता की पतन हुई

परिषद ने कहा कि राष्ट्रवाद  और जातिवाद दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं  जो भी राष्ट्र हित में राष्ट्र के प्रगति हेतु निर्णय लिया जाता है हम उसका तहेदिल से स्वागत करते हैं किन्तु मंडल कमीशन के सिफारिश जैसे सामाजिक विभाजन पैदा करने वाले कानून को हम कदापि स्वीकार नहीं कर सकते हैं जब यह लागू किया गया था  उस समय भी प्रखर विरोध करते हुए 386 सवर्णो ने अपने प्राणों की आहुति दी थी हजारों घायल हुए थे जो आज भी  निरंतर विरोध कर रहे हैं इन्हीं में से कुछ नाम है यूँ एस राणा ठाकुर राष्ट्रीय संयोजक  आरक्षण विरोधी आंदोलन राष्ट्रीय संचालक पंडित श्री त्रिभुवन शर्मा आरक्षण विरोधी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश कुमार मिश्र  उत्तर प्रदेश के दिवंगत पूर्व आई ए एस श्री लक्ष्मी काँन्त शुक्ला के जय मेधा समिति के पं,दीन दयाल तिवारी आजाद मंच के  श्री देशबंन्धु जोशी जैसे हजारों की संख्या में हमारा मार्गदर्शन कर रहे है 
परिषद ने कहा कि सवर्ण आयोग का गठन किया जाए आरक्षण की जगह संरक्षण दिया जाए  एक देश एक कानून लागू किया जाए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए के उद्देश्यों  एंव मंडल कमीशन के विरोध में 8  अगस्त को दया नगर  यादव कालोनी में पंडित श्री अमित खंम्परिया जी के नेतृत्व एंव पं,धनंजय वाजपेयी के संचालन विजय गुप्ता जी के संरक्षण में  कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा 

परिषद के अध्यक्ष पं ,रावेन्द्र तिवारी ने संस्कार धानी जबलपुर के समस्त सवर्णो से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है 
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ


  1. Modi ji सा-वर्णो के गले का पथ्यार है, जिस अब सागर में फेक दिया है।

    जवाब देंहटाएं

दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com