मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के आसार
हमारे संवाददाता पियूष रंजन की खास खबर
बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने लगा है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. आपको बता दें कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी और मध्य बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभगा की माने तो अररिया, किशनंगज, पुर्णिया और कटिहार में एक से दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल जिलों में एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो एक ट्रफ लाइन पटना से होकर गुजर रही है. जिससे बिहार के सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है. इधर विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों से यह आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खूले मे हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें. साथ ही यह भी कहा गया है कि ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com