अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पी०जी० की पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और रामाधीन महाविद्यालय छात्र संघ के द्वारा महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
इस बाबत छात्र संघ उपाध्यक्ष आकाश कश्यप ने बताया कि रामाधीन महाविद्यालय में पहले पीजी की पढ़ाई होती थी लेकिन विगत कुछ वर्षों से पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई है जिससे जिले के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे जिले में पलायन के लिए मजबूर होना पड़ता है
विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में पी०जी० पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर लगातार संघर्षरत है इससे पहले भी मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंप चुके हैं।
इसके साथ ही रामाधीन महाविद्यालय में जर्जर हो चुके राजो सिंह हॉस्टल और श्रीकृष्ण सिंह हॉस्टल के पुनः निर्माण की भी मांग की और स्नातक के प्रथम वर्ष का परीक्षा फल को जल्द से जल्द प्रकाशित करने और महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र नजदीक के महाविद्यालय में देने की मांग की।इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार, नगर सह मंत्री आनंद कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश झा,रोहित कुमार, कृष्णमुरारी कुमार आदि उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com