Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

Liked on YouTube: वामपंथि इतिहास कारों के कारण हम अपने सच्चे इतिहास से बंचित है , लुटेरे अकबर को महान और राष्ट्रभक्त

वामपंथि इतिहास कारों के कारण हम अपने सच्चे इतिहास से बंचित है , लुटेरे अकबर को महान और राष्ट्रभक्त
महाराणा प्रताप की जयंती दिव्य रश्मि के कार्यालय में मनाया गया | सम्पादक डॉ राकेश दत्त मिश्र, एवं उपसम्पादक सुबोध कुमार सिंह के साथ पत्रकार विकास कुमार की बातचीत के दौरान डॉ मिश्र ने बतायाकि मेवाड़ में यह परंपरा रही है की सभी महाराणाओं एवं महापुरुषों की जयंतिया विक्रम संवत के अनुसार ही मनाई जाती है | इसी कड़ी में विक्रम संवत के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया संवत 1597 विक्रमी को, स्वाधीनता के अनन्य उपासक, भारतवर्ष के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी, अद्भुत शौर्य एवं स्वाभिमान के दैदीप्यमान सितारे प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप सिंह जी का जन्म हुआ था। आज प्रात:स्मरणीय महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती है |प्रजा प्रेम, दृढ़ विश्वास, सहिष्णुता, मानवाधिकार, स्वदेश स्वातंत्र्य, लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत साधना, आत्म प्रशंसा का त्याग, स्थाई कार्यों का संपादन... जैसे मूल्य और ध्येय जब तक आदरणीय रहेंगे, तब तक महाराणा प्रताप आदर्श उदाहरण बने रहेंगे... हमें निरंतर प्रेरणाएं मिलती रहें और उजाले अमर रहें।हमारे सभी इतिहासों को वामपंथियो ने तोड़ मरोड़कर जनता के सामने प्रस्तुत किया है | राष्ट्र भक्त महाराणा को लूटेरा तो लूटेरा अकबर को महान बताने का प्रयासा किया गया है जो भारत के साथ धोखा है |आज महाराणाप्रताप जी की वास्तविक जन्मदिवस है परन्तु आज के नेताओं ने महापुरुषों को भी जाती और वोट बैंक की राजनीत में बाँट दिया है | सुबोध कुमार सिंह ने कहाकि महाराणा वीर ही नहीं महावीर थें उनके आदर्शो से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए| दिव्य रश्मि ! धर्म, राष्ट्रवाद , राजनीति , समाज एवं आर्थिक जगत की खबरों का चैनल है | जनता की आवाज़ बनने के उदेश्य से हमारे सभी साथी कार्य करते है अत: हमारे इस मुहीम में आप के साथ की आवश्यकता है |हमारे खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करना न भूले और बेल आइकॉन को अवश्य दबाए | चैनल को सब्सक्राइब करें खबर को शेयर जरूर करें Facebook : https://ift.tt/3mi8FgA Twitter https://twitter.com/DivyaRashmi8 instagram : https://ift.tt/35ARrp0 visit website : https://ift.tt/3d6mwRK
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=jGYTaG6luVE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ