सत्ता बदली लेकिन नहीं बदला दियारा का हाल , दियारा के लोग है बेहाल| 5 लाख की आबादी की लाइफ लाइन में
सत्ता बदली लेकिन नहीं बदला दियारा का हाल , दियारा के लोग है बेहाल| 5 लाख की आबादी की लाइफ लाइन में जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे सफर, सालों से यही हाल है | राजधानी पटना के सबसे चर्चित अनुमंडल दानापुर और उसका पीपा पुल घाट दानापुर दियारा के लोगों के दर्द की अंतहीन कहानी को बयां करता है. दानापुर पीपा पुल से शुक्रवार को एक पिक अप गंगा नदी में गिर गई जिसमें 9 लोगों की जान चली गई. हालांकि इस घाट पर गंगा में लोगों के डूब जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. विडंबना तो यह है कि सरकार यहां के दर्द को समझने को तैयार नहीं है. आलम यह है किस घटना के बाद भी अगर यहां जिंदगी चलानी है तो विकल्प में भी पीपा पुल ही है. पेट को भरने के लिए दियारा के लोगों को कुछ करना है तो मौत बांटने वाले इस पीपा पुल और पानापुर के इस घाट से उन्हें गुजरना ही होगा. 5 लाख की आबादी की लाइफ लाइन दानापुर का यह पीपा पुल 5 लाख लोगों के जीवन की लाइफ लाइन है. रोज लाखों लोग रोजी रोटी कमाने को लेकर यहां से गुजरते हैं. दानापुर प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले 6 पंचायतें जिनमें पानापुर, मानस कासिमचक, गंगहारा, हेतनपुर और पतलापुर पंचायत है. जबकि पटना सदर में नकटा दियारा और दिघवारा सोनपुर के अकिलपुर, रसूलपुर ,कस्मर और हसिलपुर पंचायतें हैं. दानापुर की इस पीपा पुल से इन पंचायतों की पूरी जिंदगी चलती है. लेकिन जिंदगानी जिस रफ्तार से गई और शुक्रवार को जिस तरीके से 9 जिंदगी गंगा के बीच धारा में विलीन हुई उसने सरकार के तमाम इंतजामों पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है. गंगा का पूर्वी छोर पटना शहर है. अगर दीघा से सड़क मुड़ जाए तो दिशा बदल जाती है. लेकिन अगर आप पटना से दियारा की तरफ दिशा बदल दें तो आपको साफ-साफ दिखेगा कि पटना से महज 500 मीटर की दूरी पर दो बिहार बसता है. एक वो बिहार जिसमें चमकती राजधानी का चकाचौंध, दौड़ती भागती जिंदगी, ऐसो आराम वाला शहर है. जबकि वहां से सिर्फ 500 मीटर की दूरी अगर चल दी जाए तो एक सा सन्नाटा जो खुद के लिए विकास की राह जोह रहा है. दिव्य रश्मि ! धर्म, राष्ट्रवाद , राजनीति , समाज एवं आर्थिक जगत की खबरों का चैनल है | जनता की आवाज़ बनने के उदेश्य से हमारे सभी साथी कार्य करते है अत: हमारे इस मुहीम में आप के साथ की आवश्यकता है |हमारे खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करना न भूले और बेल आइकॉन को अवश्य दबाए | चैनल को सब्सक्राइब करें खबर को शेयर जरूर करें Facebook : https://ift.tt/3mi8FgA Twitter https://twitter.com/DivyaRashmi8 instagram : https://ift.tt/35ARrp0 visit website : https://ift.tt/3d6mwRK
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=DRfC8FajlJo
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com