Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में पांच एजेंडों पर निर्णय लिया गया।

आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में पांच एजेंडों पर निर्णय लिया गया।

आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 05 (पांच) एजेंडों पर निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा बताया गया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अन्तर्गत पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (गव्य विकास) के बिहार गव्य संवर्ग में भर्ती/प्रोन्नति को विनियमित करने हेतु बिहार गव्य संवर्ग भर्ती (संशोधन) नियमावली, 2021 की स्वीकृति दी गई।

ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत राज्य के कुल 08 (आठ) प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह -आवासीय भवन, निरीक्षण कमरा एवं परिसर विकास योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन एवं 02 (दो) प्रखंडों में आवास एवं परिसर विकास योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन तथा कुल 02 (दो) प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह- आवासीय भवन, निरीक्षण कमरा एवं परिसर विकास योजना के निर्माण हेतु कुल प्राक्कलन राशि 1,87,40,00,000/-(एक अरब सतासी करोड़ चालीस लाख) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अन्तर्गत राज्य मुख्यालय स्तर पर अनुसंधान प्रबोधन कोषांग (प्दअमेजपहंजपवद डवदपजवतपदह ब्मसस) गठन हेतु पुलिस अधीक्षक-01 पद, पुलिस उपाधीक्षक-07 पद, पुलिस निरीक्षक-13 पद, आशु स०अ०नि०-08 पद, कम्प्यूटर संचालक-21 पद, सिपाही-11 पद एवं चालक सिपाही-08 पद सहित कुल 69 पदों का सृजन क्रमशः वेतन स्तर-12, 9, 7, 5, 3, 3 एवं वेतन स्तर-3 में करने की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सुशासन के कार्यक्रम (2020-2025) के तहत सात निश्चय-2 में शामिल ‘‘सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा’’ अन्तर्गत हृदय मेें छेद के साथ जन्में बच्चों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था हेतु स्वीकृत ‘‘बाल हृदय योजना’’ में निर्धारित परिवहन की राशि में संशोधन की स्वीकृति दी गई। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा अधिष्ठापित जलापूर्ति योजनाओं के संचालन, रख-रखाव एवं अनुरक्षण हेतु अनुदेश की स्वीकृति प्रदान की गई।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ