खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक जेबकतरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
खुसरूपुर से कन्हैैया पांडेय की खास रिपोर्ट I
खुसरूपुर/ संवाददाता I खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह सबा दस बजे ट्रेन चढ़ने के दौरान जेबकतरा ने एक महिला यात्री की लेडीज बैग काटकर भाग रहा था तभी पुलिस और यात्रियों ने दबोच लिया तथा एक भागने में सफल हो गया।बताया जाता है कि मुंगेर शहर के वार्ड 14 निवासी पंकज कुमार सिंह की पत्नी अंकिता कुमारी फुलवरिया स्थित मायके से अपने संबंधी के यहां बाढ़ जाने के लिए पटना झाझा मेमू में सवार हो रही थी।इसी दौरान जेबकतरे ने बैग कष्टकर लेडीज पर्स निकाल ली।पर्स में रेडमी कम्पनी का एक मोबाईल, ढाई हजार रुपया नगद,आधार कार्ड, पैन कार्ड, पीएनबी का एटीएम कार्ड था।अहसास होने पर महिला ने ट्रेन छोड़ दी और हल्ला करते जेबकतरे की पीछा करने लगी।स्टेशन पर मौजूद लोगों और जीआरपी के सहयोग से एक को पकड़ लिया गया।पुलिस की तलाशी में जेबकतरे के पास से मोबाईल छोड़ सभी सामान बरामद हो गया।जीआरपी प्रभारी सूर्य दयाल सिंह ने बताया कि अभियुक्त को जेल भेज दी गई है और भागे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com