पटना में चार जगहों पर फुट ओवरब्रिज का किया जायेगा निर्माण |
हमारे संवाददाता पियूष रंजन की खबर
पटना को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है पटना के चारों तरफ कई ऐसे रोड प्रोजेक्ट पर भी काम किया जा रहा है ताकि लोगों को कम से कम ट्राफिक का सामना करना पड़े इसी बीच अब पटना के भीड़ भाड़ इलाकों में रोड क्रॉसिंग के लिए सरकार नई व्यवस्था करने जा रही है.
5 करोड़ का है बजट स्मार्ट सिटी के तहद इसे करीब करीब 5 करोड़ रुपए में बनाया जाएगा वही इस ब्रिज में एक्सलेटर के साथ लिफ्ट भी सुविधा होगी जिससे लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो यह फुटओवर ब्रिज का निर्माण होने से लोगों को सड़क पैदल पार करने में सहूलियत होगी साथ ही ट्रैफिक भी सामान्य रहेगा इन फुटओवर ब्रिज पर रंग बिरंगी रोशनी की व्यवस्था होगी ताकि रात के समय भी इसका इस्तेमाल हो सके।
इन 4 जगहों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी पटना के 4 सबसे व्यस्त इलाकों में फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ताकि लोग रोड आसानी से क्रॉस कर सकें इस परियोजना के तहत अभी फिलहाल पहले पेज में 2 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिसमें अभी फिलहाल संत जेवियर स्कूल और डाक बंगला चौराहे पर फुटओवर ब्रिज का पहले चरण में निर्माण किया जाएगा.
वही दूसरे चरण में कारगिल चौक और आयकर गोलंबर के पास इस ब्रिज का निर्माण किया जाएगा इस फुटओवर ब्रिज का सबसे बड़ा खास बात यह होगा कि इस फुटओवर में स्वचालित सीढ़ियों यानी एक्सकेल्टर का प्रयोग किया जाएगा जो की राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में इस तरह का पहला फुट ओवरब्रिज होगा।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com