बिहार की राजधानी में जमकर उड़ी अनलॉक २ के गाइडलाइन्स की धज़्ज़िया सुरा सुंदरी और पिस्टल लहराते फेसबूक पर लाइव हुआ बाइकर्स गैंग, धाय धाय और लाउड म्यूज़िक पर जमकर किया हुड़दंग|
हमारे संवाददाता पियूष रंजन की रिपोर्ट
बिहार के गृह विभाग द्वारा Bihar Unlock- 2 Guideline के बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में बताया था कि अगले एक सप्ताह यानी 16 जून से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय सायं पांच बजे तथा दुकानें एवं प्रतिष्ठान सायं छह बजे तक खुलीं रहेंगी। नाइट कर्फ्यू संध्या रात आठ (8) बजे से सुबह पांच (5)बजे तक लागू रहेगा। लेकिन इस अनलॉक 2 के गाइडलाइन्स की धज़्ज़िया राजधानी पटना में ही जमकर उड़ाई जा रही है। यानी सुशासन सरकार की गाइडलाइन्स को उसकी नाक के नीचे राजधानी पटना में ही न केवल धज़्ज़िया उड़ाई जारी रही है बल्कि पूरी बेशर्मी से शराब व शबाब की महफ़िल सजाई गई और जमकर ग़दर मचाते हुए फायरिंग की गई। हद तो ये की लाउड म्यूज़िक रंगबिरंगी रौशनी वाला डांस फ्लोर पर लेडी डांसर और नशे में धुत्त युवकों की टोली हाथ मे हथियार और जमकर धाय धाय वाली सी फूहड़ पार्टी को बाकायदा सोशल मीडिया पर Live किया गया। पहले आप जरा इस पार्टी को देखिए आगे की बात बाद में करते है।
मोहल्ला-कुम्हरार जिला-पटना राज्य-बिहार
वीडियो देखने के बाद आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि आख़िर यह वीडियो कहाँ का है? यह वीडियो जिसमे हाथों में पिस्टल और अनलॉक 2 के नियमों की धज़्ज़िया उड़ाते हुए फेसबूक Live किया गया है जबकि सूबे में कर्फ्यू लगा रहता है रात्रि में लेकिन हकीकत आपके सामने है। यह वीडियो कुम्हरार मोहल्ले के भूतनाथ रोड का है। जहाँ कथित तौर पर एक बच्चे के जन्मदिन की आड़ में जमकर हुडदंग हुआ है। अनलॉक दो के गाइडलाइन्स की जमकर धज़्ज़िया उड़ाते हुए न केवल पूरी बेशर्मी से शराब व शबाब की महफ़िल सजाई गई और जमकर ग़दर मचाते हुए फायरिंग की गई। हद तो ये की लाउड म्यूज़िक रंगबिरंगी रौशनी वाला डांस फ्लोर पर लेडी डांसर और नशे में धुत्त युवकों की टोली हाथ मे हथियार और जमकर धाय धाय वाली इस फूहड़ जश्न को बाकायदा सोशल मीडिया पर Live किया गया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com