Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड श्री वरूण रंजन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आहूत बैठक की गई ।

मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड श्री वरूण रंजन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आहूत बैठक की गई ।

झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त संवाददाता मुकेश कुमार की खबर
मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड श्री वरूण रंजन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आहूत बैठक की गई । बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक एनईपी श्रीमति ज्योत्सना सिंह, पी.ओ डीआरडीए शीतल अजीता तिर्की, एपीओ अखिलेश कुमार तथा अन्य शामिल हुए । बैठक में मनरेगा अंतर्गत एजेंडावार विस्तृत समीक्षा करते हुए निम्नांकित दिशा-निदेश दिये गए- 

1. बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत पीट डिगिंग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में अबतक 58152 पीट डिगिंग (58 प्रतिशत) पूर्ण किया गया है शेष 42 प्रतिशत पीट डिगिंग को 3 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।

2. दीदी बगिया योजना में कुल-18 के विरूद्ध 15 योजना ऑनगोइंग पाया गया। शेष 3      योजना को यथाशीघ्र ऑनगोइंग करने का निदेश दिया गया ।

3. रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2013-14 से लेकर अबतक कुल रिजेक्ट हुए 2223 ट्रांजेक्शन पुनः FTO सृजन हेतु लंबित है जिसपर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इस हेतु अभियान चलाकर आगामी 7 दिनों के अंदर पुनः FTO सृजन करने का निदेश दिया गया ताकि मजदूरों का मजदूरी भुगतान उनके खाते में हो सके । पूर्व के वर्षो के रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को पुनः FTO सृजन करने में पोस्ट ऑफिस से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित पोस्ट ऑफिस के साथ बैठक कर समस्या का समाधान कर आगामी 7 दिनों में शत् प्रतिशत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन का सफलतापूर्वक पुनः FTO सृजन करने का निदेश दिया गया।
   
रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन से सबंधित महत्वपूर्ण निदेश- 

* वैसे रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन जिसका पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मैनुअल तरीके से मजदूरों को उनके खाते में मजदूरी भुगतान किया गया है परंतु मनरेगा सॉफ्ट में अभी भी लंबित प्रदर्शित हो रहा है, उन सभी रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को मनरेगासॉफ्ट से निम्न प्रकार से हटाया जा सकता है- 

*सबंधित मजदूर के खाता को मनरेगा सॉफ्ट में फ्रीज करते हुए wagelist सृजन कर 1st signatory को भेजा जाए।

* 1st signatory से सबंधित ट्रांजेक्शन को Already Paid  के Reason से Rejected किया जाय ।

* DPC लॉगिन में उपलब्ध ऑप्शन Reject FTO as already paid के माध्यम से सबंधित Transaction का Payment date  की प्रविष्टि करते हुए Submit किया जाय । Payment Date पोस्ट आफिस के द्वारा Manual तरीके से किये गए भुगतान की तिथि Submit करने के पश्चात उक्त ट्रांजेक्शन लंबित की श्रेणी से हट जाएगा।

4.   Accounts validation through PFMS  - मनरेगा अंतर्गत Accounts validation through PFMS  में   परिलक्षित 498 Incorrect Account  को correct कर मनरेगा सॉफ्ट में Freeze करने का निदेश दिया गया।

5.   योजना की पूर्णता- वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं इसके पूर्व में ली गई योजनाओं में से अभी भी जिले मे कुल 6616 योजनाएं लंबित है जिसे समीक्षा कर अभियान चला कर नियमानुसार यथाशीघ्र सभी प्रकार से पूर्ण करते हुए मनरेगासॉफ्ट में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।

6. GIS (Geographic information system) based Planning  - प्रखण्ड अंतर्गत सभी पंचायतों का GIS based Plan तैयार कर जुलाई माह में सही-सही KML file  मनरेगा सॉफ्ट में अपलोड करने का निदेश दिया गया है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ