सांसद प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय द्वारा असहाय एवं गरीबों के बीच खाद्य सामग्रीयों का वितरण
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त खबर
आज दिनांक 14/6/2021,सोमवार को उदनाबाद पंचायत सचिवालय के प्रांगण में से कोरोना का अनुपालन करते हुए पंचायत की प्रधान(मुखिया)श्रीमति संध्या देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व जिला सांसद प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय द्वारा असहाय एवं गरीबों के बीच खाद्य सामग्रीयों का वितरण किआ गया तथा उपस्थित ग्रामीण जनता के बीच मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पूर्व पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा के शांति हेतू दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा उनकी याद में फलदार वृक्षारोपण किआ गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिलीप उपाध्याय ने उपस्थित लोगों के बीच अपने विचार देते हुए मास्क पहनने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने वैक्सीन लगवाने एवं सामाजिक दूरी बनाने हेतु जागरूक किया।इसके अलावा भी अन्य प्रमुख लोगों ने भी अपने विचार रग्रामीण जनता के बीच रखे।कार्यक्रम में दीपक उपाध्याय,विनय सिन्हा, दिपक पंडित, सीता राम बर्मा,गिरजा बर्मा,जागेश्वर तुरी सहित वार्ड सदस्य सहदेव बर्मा, दिलीप शर्मा एंव अनेकों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com