झारखंड के मुख्यमंत्री ने दिया ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का निर्देश
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त संवाददाता मुकेश कुमार की खबर
Ranchi : राज्य में ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के 126 मरीज मिल चुके हैं . इनमें से 78 मरीजों में जहां ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है , वहीं 48 मरीज संदिग्ध हैं . सूबे में इस बीमारी से 20 मरीजों की मौत हो चुकी है , जबकि 15 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं . धीरे - धीरे राज्य में ब्लैक फंगस का प्रसार 18 जिलों तक हो चुका है . इस बीच ब्लैक फंगस को सरकार ने झारखंड में महामारी घोषित करने का निर्देश जारी कर दिया है . साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ब्लैक फंगस के डिटेक्शन से लेकर इलाज के प्रॉपर इंतजाम किए जाएं जिससे कि इसे फैलने से रोका जा सके .
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com