दारू पीना कोई अच्छी बात नहीं
------------------------------
जबसे हमने पीना छोड़ दिया,
दोस्तों ने मुझसे मुँह मोड़ लिया,
मिल रहा दिल को चैन,सुकून,
अपने जीवन से नाता जोड़ लिया।
पीने से हो जाती मधु बदनाम,
शाला का भी गिर जाता नाम,
कंचन सी काया हो जाती खराब,
खुशियों पर लग जाती लगाम।
पीने से कभी होती नहीं बड़ाई,
होती है इससे जग हँसाई ,
माता पिता रहते हैं नाराज,
बीबी गुस्से में रहती सुबह शाम।
दारू पीना कोई अच्छी बात नहीं,
इससे मिलती कोई सौगात नहीं,
गिर जाती घर परिवार की इज्जत,
खुश नहीं रहता कोई आवाम।
------000-----
अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com