पिकअप की ठोकर से छात्रा घायल, लोगों ने किया चालक की पिटाई |
शेखपुरा से हमारे संवाददाता मनीष प्रसाद की रिपोर्ट
शेखपुरा में एक बार फिर मॉब लीचिंग की घटना होते-होते बची। दरअसल, शहर के बाईपास रोड स्थित श्यामा सरोवर पार्क के समीप पिकअप भान ने एक छात्रा को ठोकर मार दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज चल रहा है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दिया। इस दौरान चालक अपनी जान की भीख मांगते गिड़गिड़ाते दिखे लेकिन भीड़ उसकी पिटाई करता रहा। इस दौरान वहीं, से गुजर रही अरियरी प्रखंड के सनैया गांव निवासी सह परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष रानी देवी ने भीड़ में घुसकर इसका बीच-बचाव किया और उसे भीड़ से निकालते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चालक का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामा सरोवर पार्क के समीप नालंदा जिला अंतर्गत बरहोगा गांव के लड़की एवं लड़के पक्ष वाले एक दूसरे को देखने आए थे। इसी दौरान श्यामा सरोवर पार्क के समीप पानी पुरी खा रही बरहोगा गांव निवासी उदय राम की पुत्री पूजा कुमारी को बरबीघा की ओर से आ रही एक पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिससे वह घायल हो गयी। जिसके बाद मौजूद लोगों ने कानून को हाथ में लेते हुए चालक की पिटाई शुरू कर दिया। हालांकि परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष रानी देवी बीच-बचाव नहीं करती तो चालक मॉब लीचिंग का शिकार हो जाता। चालक कि पहचान सनैया गांव निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।
इस घटना को लेकर श्यामा सरोवर पार्क के समीप आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिसको लेकर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाकर जाम को छुड़ाया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com