हम होंगे कामयाब
एक दूजे से हैं हम अजनबी
व्यर्थ न हो जाए ये जीवन है नबी
महामारी से हो गई जो खराबी
संघर्ष से लिखेंगे फरमान जवाबी
तिमिर हो कितना भी गहरा
रोशनी पर हो लाख पहरा
होगा फिर नया सवेरा
युवा पीढ़ी का भविष्य सुनहरा
हो समय कितना भी भीषण
सहायक होगा फिर विभीषण
करना होगा दुरविचारो का प्रोक्षण
तभी मिलेगा देवताओं का संरक्षण
दर्द को झुकना ही होगा
रंज को रूकना ही होगा
वक़्त को थमना ही होगा
अमन,चैन लाना ही होगा
कोहिनूर से बने हम नायाब
प्रकृति को देना होगा हिसाब
मत ढांक मुफलिसी का नकाब
मस्त रह हो जा लाजवाब
हम होंगे कामयाब।
स्वरचित
डॉ राखी गुप्ता
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com