पटना में पेट्रोल पंप की बड़ी लापरवाही, पेट्रोल-डीजल की जगह ₹100 लीटर भर दिया बारिश का पानी
हमारे संवाददाता पियूष रंजन की खबर |
भारी बारिश के कारण राजधानी पटना में जहां एक तरफ आम लोग आज सुबह से ही परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ पटना के एग्जीबिशन रोड चौराहे स्थित पेट्रोल पंप की तेल की टंकी में पानी घुस जाने के कारण ऑटो चालकों को डीजल की जगह पानी भर दिया गया.
इस लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब पटना के एग्जीबिशन रोड चौराहे स्थित पेट्रोल पंप से कई ऑटो चालक सुबह-सुबह तेल भरवाकर शहर में निकले तो सभी की गाड़ियां बंद होने लगी. पहले तो सभी को लगा की कोई तकनिकी खामी के वजह से इंजन में समस्या आई है लेकिन तब तक कई ऑटो चालकों की गाड़ी बंद हो चुकी थी और सभी ने पटना के एग्जीबिशन रोड चौराहे स्थित पेट्रोल पंप से तेल डलवाया था. शक होने के बाद जब ऑटो चालकों ने तेल की टंकी को देखा तो पता चला कि इसमें पानी है, जिसकी वजह से गाड़ियां बंद हो गई है.
जिसके बाद आक्रोशित ऑटो चालक एक एक कर पटना के एग्जीबिशन रोड चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन शुरुआत में पेट्रोल पंप वाले इसे मानने से इंकार कर रहे थे वहीं एक एक कर कई गाड़ियां पम्प के पास खड़ी होने लगी तो तब जाकर पेट्रोल पंप संचालक द्वारा लोगों को गाड़ी ठीक कराने का आश्वासन दिया गया.
पेट्रोल पंप की लापरवाही के कारण पीड़ित वाहन चालकों का कहना था कि पेट्रोल पंप कुप्रबंधन के कारण कई ऑटो चालक गाड़ी ठीक करवाने में लगे हुए हैं, आज का मेहनताना कौन देगा वहीं यह भी बताया गया कि पानी भरे डीजल भरे जाने के कारण कई कमर्शियल गाड़ियां जो भाड़े पर सामान लेकर दूसरे जगह जाने वाली थी, वह यहां से पेट्रोल और डीजल लेने के बाद वहीं फंस गई है.
मौके पर मौजूद कर्मी ने बाद में गलती मानते हुए बताया कि पेट्रोल पंप एग्जीबिशन रोड चौराहा मुख्य सड़क से थोड़ा नीचे है जिस कारण से सड़क का पानी पेट्रोल पंप मेन टंकी में पहुंच गया, जिसका किसी को अंदाजा नहीं लगा और भूलवश पानी युक्त पेट्रोल-डीजल को लोगों के गाड़ियों में भर दिया गया.दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com