Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हम जीत के आयेल ही

हम जीत के आयेल ही

हम जीत के आयेल ही

टोका टोकी कइसन,
हे प्रजातंत्र लेकिन
हम ही राजा जइसन।
अप्पन राज चला रहली हे
कर रहली हे तुष्टिकरण,
आजादी के सुख पावेला
मंत्र बड़ा हे वशीकरण।
वंशवाद के रोप ल पौधा
जाति पाति के पानी से,
नौ लखा चमचम गाड़ी हे
मत देख हैरानी से।
बेटा बेटी भाई भतीजा
मिलके मौज उड़ावी जा,
जन्ने लोके दाना पानी
एक साथ सब खा पी जा।
ई विशाल भारत भूमि हे
झंझट पटपट से दूर रह,
मानवता के पाठ पढ़ाव
झूठ झूठ बस झूठ कह।
मल्हम ले ल सहानुभूति के
कहाँ घाव हे देख मत,
चमचा के कहिअ धीरे से
फोटो खींच लेवे ला झट।
बुड़बक जनता भेड़ बनल हे
कई टुकड़ा में बँट कर के,
चिंता फिकिर मिटा रहलक हे
रात दिन अब गम पी के।
रजनीकांत।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ