प्रख्यात हृदय रोग विषेषज्ञ डाॅ0 प्रभात कुमार के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
पटना, 18 मई 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात हृदय रोग विषेषज्ञ डाॅ0 प्रभात कुमार के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि डाॅ0 प्रभात कुमार हृदय रोग के प्रख्यात डाॅक्टर थे। डाॅ0 प्रभात कुमार बिहार में एंजियोप्लास्टी की सुविधा देने वाले पहले कार्डियोलॉजिस्ट थे। बिहार के लोगों को पहले एंजियोप्लास्टी के लिए एम्स या फोर्टिस जैसे संस्थानों में जाना पड़ता था लेकिन डॉ0 प्रभात ने यह सुविधा पटना में ही उपलब्ध करायी। डॉ0 प्रभात कुमार समाज सेवा के कामों से भी जुड़े थे और गरीबों का मुफ्त इलाज भी करते थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com